दहेज लोभी नहीं लाए बारात, चार पर मुकदमा दर्ज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

दहेज लोभी नहीं लाए बारात, चार पर मुकदमा दर्ज

अतिरिक्त दहेज की मांग को पूरा करने में पिता ने जताई थी असमर्थता 

थरियांव थानाध्यक्ष ने पीड़ित पिता को न्याय का दिया भरोसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत औरई गांव का एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था और जब वधू के पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को दे पाने में असमर्थता जाहिर की तो वर पक्ष द्वारा शादी से इंकार करते हुए इस मामले की शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दी है। इतना ही नहीं वधू के पिता पर क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा है। पीड़ित पिता थरियाव थानाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत हुआ। सारी पीड़ा सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने वर पक्ष के चार लोगों के खिलाफ डीपी एक्ट 3/4 समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। 


बताते चलें कि थरियांव थाना क्षेत्र के औरई गांव निवासी शिवनारायण पुत्र स्वर्गीय सिद्धार कैथल ने अपनी पुत्री अनीता देवी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व खागा कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गांव निवासी हरिश्चंद्र कैथल के पुत्र कुलदीप के साथ तय की थी। पीड़ित पिता के द्वारा शादी के लिए तय किए गए बयाना परीक्षा के तौर पर दो लाख दस हज़ार रूपये वर पक्ष को पूर्व में दे दिए गए थे। अन्य सामान बारात आने पर देने पर सहमति बनी थी। पीड़ित ने बताया कि बीती 23 नवंबर को बेटी की बारात दरवाजे आनी थी, किंतु बेटी के ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बीती 15 नवंबर को उनके घर आकर मांग की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने पर असमर्थता जाहिर करने पर वर पक्ष नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए मांग पूरी न होने पर बारात लाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एक बेटी का बाप होने के नाते पीड़ित ने वर पक्ष से काफी मिन्नतें एवं गुहार लगाई, किंतु उसकी एक न सुनी गई और बारात लाने से मना करते हुए शादी से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित पर शादी से इंकार करने व बयाना बरीक्षा के तौर पर दिए गए रूपये वापस न करने की कहीं पर भी शिकायत न करने का दबाव बनाते हुए प्रभावशाली लोगों से दबाव भी डलवाया गया। पीड़ित का कहना है कि उसने तय हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल समेत दान-दहेज का सारा सामान खरीद लिया है। टेंट, लाइट, हलवाई समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए बयाना भी जमा कर रखा है। वर पक्ष अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटर साइकिल, 10 ग्राम सोने की चेन व भैंस की मांग को लेकर अड़ा था, जिसके चलते मना करने पर रिश्ता तोड़ दिया जबकि उसने बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र भी बांट दिए थे जिसकी वजह से उसकी व उसकी पुत्री की काफी बदनामी भी हुई है। थरियांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय से बात की गई तो उनका कहना रहा कि तहरीर पर डीपी एक्ट 3/4 समेत अन्य सुसंगत धाराओं में वर कुलदीप कुमार, पिता हरिश्चंद्र कैथल, वर के बड़े भाई संदीप कुमार ग्राम तिलकापुर खागा व शादी में मध्यस्थता करने वाले भगुवा पुत्र नंदा पासवान निवासी ग्राम मंझटेनी खागा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages