एसओजी प्रभारी ने प्राथमिक विद्यालय अस्ती का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 27, 2024

एसओजी प्रभारी ने प्राथमिक विद्यालय अस्ती का किया निरीक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । एसओजी प्रभारी अरुण चतुर्वेदी पूर्व कोतवाल एवं मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय अस्ती का भ्रमण किया। बच्चों से बहुत सारे प्रश्न पूछें और ज्ञान की बातें बताते हुए हौसला अफजाई किया। विद्यालय का सुंदर स्वच्छ परिवेश देखकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी की सराहना की। अरुण चतुर्वेदी व शमशेर सिंह ने विद्यालय में बैंक आफ बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के लगे महिलाओं के कैंप का निरीक्षण किया। जिसमें महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें रोजगार के लिए शुभकामनाएं दी। कैंप की सबसे होनहार

प्राथमिक विद्यालय अस्ती का दौरा करते एसओजी प्रभारी।

महिला काजल देवी को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की सोच और गरीब महिलाओं के लिए किए जा रहे स्किल डेवलपमेंट कोर्स को महिला सशक्तिकरण हेतु एक अच्छी पहल बताया। साथ ही सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। विद्यालय की रंगाई पुताई, सफाई और बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि आज इन सभी महिलाओं की प्रयोगात्मक परीक्षा ली गई है जिसमें प्रतिभागी महिलाओं को बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही आगामी परीक्षा के तीन दिन पश्चात उनको एक प्रमाण पत्र और दिया जाएगा। जो इनके आगे की योजनाओं में उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages