15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत करायें पौधों की जिओ ट्रैकिंग: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत करायें पौधों की जिओ ट्रैकिंग: डीएम

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगवायें प्रतिबंध

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। शुक्रवार को बैठक में वृक्षारोपण बाबत डीएम ने कहा कि रोपित पौधों की जिओ ट्रैकिंग व पौधों के सत्यापन रिपोर्ट 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत करायें। रोपित पौधों की निराई, गुड़ाई, सिंचाई व सुरक्षा की व्यवस्था करायें। वृक्षारोपण नहीं, उसकी देखभाल जरूरी है। डीएम ने पर्यावरण बाबत कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध लगवायें। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि लोगों को जागरूकता कर प्रचार-प्रसार करायें। कहा कि भंडारों में जो प्लास्टिक के पत्तल प्रयोग होते हैं, उनकी जगह दोना पत्तल का प्रयोग हों। परिक्रमा मार्ग में मंदिरों मठो में फाइबर

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

का दोना पत्तल प्रयोग होता है। उसकी जगह पेड़ के पत्तों से बना दोना पत्तल का प्रयोग होनी चाहिए। मठ-मंदिरों में जाकर जागरुक करें। डीएम ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि पन्नियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगवायें। अभियान चलाकर छापामारी कर जुर्माना लगायें। कहा कि रामघाट में जो गंदा पानी गिरता है, उसका डीपीआर बनाकर दें। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने कहा कि सभी नालों को टैप किया जा रहा है। इससे गंदा पानी मंदाकिनी में नहीं जाएगा। जिला गंगा समिति सदस्य आशीष रघुवंशी ने कहा कि अरछा बरेठी के पास मंदाकिनी नदी में चेकडैम बना है। वहां पर फाटक लग जाए तो मंदाकिनी में जो सिल्ट जमा है, वह बारिश में साफ हो जाएगा। इस पर डीएम ने जल संस्थान को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। कहा कि निजी स्वास्थ्य केंद्रों में उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की मॉनिटरिंग करें। इस मौके पर सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह, अपर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी समेत मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages