सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 83477 मामले
जनपद न्यायाधीश ने एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत रोपित किया पौध
बांदा, के एस दुबे । जनपद मुख्यालय समेत तहसील मुख्यालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग ने दीप प्रज्जवलित करते हुए उद्घाटन किया। लोक अदालत में 83477 वाद सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए। इनमें कुल 22 करोड़ 33 लाख 17 हजार 235 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जनपद न्यायाधीश ने नईपप्हल करते हुए सभी न्यायिक अधिकारियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर न्यायालय परिसर में बरगद का पौध रोपित किया। जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने सिविल व क्रिमिनल के आठ वाद निस्तारित किये गये। संजीव कुमार सिंह प्रथम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 44 वाद निस्तारित करते हुए रुपये 13876000 बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रोहित सिन्हा ने पारिवारिक वादों से संबंधित 14 वाद निस्तारित किये। साथ ही प्री-लिटिगेशन पारिवारिक वादों से सम्बन्धित 14 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ करते जिला जज डॉ. बब्बू सारंग। |
चन्द्रपाल-द्वितीय, प्रथम अपर जिला जज ने तीन वाद निस्तारण के लिए नियत किए। विकास श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एससी/एसटी ने तीन वाद निसतारित किए। जबकि निरंजन कुमार, अपर जिला जज/ डप्रक्षे ने कुल 4 वाद निस्तारित किये। छोटेलाल यादव, विशेष न्यायाधीश (ईसीएक्ट) ने विद्युत अधिनियम से संबंधित सर्वाधिक कुल 4992 बाद निस्तारित करते हुये 16344943 अर्थदण्ड अधिरोपित किया। गुणेन्द्र प्रकाश, अपर जिला जज पंचम ने कुल 3 वाद निस्तारित कर 2000 अर्थदण्ड अधिरोपित किया। हेमन्त कुमार कुशवाहा, अपर जिला जज पाक्सो ने दो वाद निस्तारण के लिए नियत किये गये। पल्लवी प्रकाश, अपर जिला जज एफटीसी प्रथम ने आठ वाद निस्तारित कर चार हजार अर्थदंड अधिरोपित किया। भगवानदास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 492 वाद निस्तारित करते हुये 225050 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। गरिमा सिंह, सिविल जज सीडि ने उत्तराधिकार के साथ कुल 12 वाद निस्तारित करते हुये 5113608 उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किये गये। सुचेता चौरसिया अपर सीजेएम, रेलवे ने 305 वाद निस्तारित करते हुए 220445 अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। प्रफुल्ल कुमार चौधरी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा सर्वाधिक कुल 1289 याद निस्तारित करते हुए 422000 अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। वरुणा वशिष्ठ, सिविल जज (सीडि/एफटीसी) द्वारा कुल 32 वाद निस्तारित करते हुये 600 अर्थदण्ड आरोपित किया गया। बिन्नी बाल्यान सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा तीन वाद उत्तराधिकार से सम्बन्धित निस्तारित किये गये। रुपये 230018 के प्रमाण पत्र जारी किये गये। साथ ही 09 वाद आपराधिक संबंधी निस्तारित करते हुये 450 रुपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। राखी सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन अतर्रा ने कुल 17 वाद निस्तारित करते हुये 59850 रुपये अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। अर्पिता साहू, अपर सिविल जज जूडि द्वितीय द्वारा कुल 42 वाद निस्तारित करते हुये 34950 अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये। अभय कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन ग्राम न्यायालय नरैनी ने कुल 96 वाद सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित करते हुए रुपये 1100 अर्थदण्ड आरोपित किया गया। कौशल किशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एनआईएक्ट से संबंधित कुल 4 वाद निस्तारित करते हुए 5000 पीड़ित पक्ष को दिलाया गया। सत्यवीर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा कुल 13 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एनआईएक्ट से संबंधित कुल 13 वाद निस्तारित करते हुए 1774980 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।
राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 60220 वाद निस्तारित किये गये। पुलिस विभाग द्वारा प्रि-लिटिगेशन के 5108 वाद तथा आरटीओ द्वारा 9710 वाद निस्तारित किये गये। बैंक द्वारा कुल 1011 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया जिसमें 20.59 करोड़ रुपये कर्जदारों से वसूल किये गये। बीमा कम्पनियों द्वारा 19 वाद निस्तारित करते हुये 3450000 वसूल किये। बीएसएनएल द्वारा 14 वाद निस्तारित करते हुए रुपये 67067 वसूला गया। राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह में कमलेश दुबे अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, रामप्रकाश शिवहरे-सचिव जिला अधिवक्ता संघ के साथ रविशंकर, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आदि के साथ अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment