बचपन प्ले स्कूल में हुई इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 15, 2024

बचपन प्ले स्कूल में हुई इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

सेंट जेवियर्स प्रथम, बांदा द्वितीय व बचपन स्कूल रहा तृतीय

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के कलक्टरगंज स्थित बचपन प्ले स्कूल में तृतीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने किया। प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, बचपन प्ले स्कूल, मदर सुहाग, सुंदरमती बालिका इंटर कॉलेज, जयपुरिया स्कूल, राज ताइक्वांडो अकादमी, बचपन ताइक्वांडो क्लब, सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट सोसाइटी चित्रकूट व बांदा की भी टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा, बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर करिश्मा सिंह, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर

इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करतीं टीमें।

के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ल, महासचिव राजकुमार व संयुक्त सचिव भारत वर्मा ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिव, तनु, सार्थक, अनुराग, प्रिया, राधिका, परी व श्रेया वर्मा रहे। प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स हाईस्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बांदा टीम व तृतीय स्थान बचपन स्कूल ने प्राप्त किया। सभी टीमों को विजेता ट्रॉफी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका गुप्ता व विशिष्ट स्थिति विवेक आनंद ने प्रदान किया। अंत में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ने बताया कि ताइक्वांडो एसोसिएशन भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages