सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित हुई। जिसमें वोटर लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा युवाओं का नाम जुड़वाने को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया। बैठक का आयोजन सामुदायिक मिलन केंद्र में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा अमित पाल ने की। जिलाध्यक्ष ने 26 नवंबर को संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित करने वाले अयाह शाह विधानसभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान एवं 6 दिसंबर को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस का
बैठक में भाग लेते बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारी। |
कार्यक्रम आयोजित करने वाले हुसेनगंज विधानसभा के महासचिव जितेंद्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने वोटर लिस्ट का अवलोकन कर छूटे हुए एवं 18 साल की उम्र वाले युवाओं का नाम जुड़वाने का कार्य करने एवं बाबा साहब वाहिनी को मजबूत करने पर बात रखते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में इंद्राज पाल, चन्द्रमणि भास्कर एडवोकेट, दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार साहू, समरजीत पाल, फूल सिंह मौर्य, रमेशचंद्र अनुरागी, अर्जुन पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment