नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सुनीं जनता की समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सुनीं जनता की समस्याएं

पेयजल संकट का समाधान करने की मांग, सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए

नरैनी, के एस दुबे । कस्बे के मोहल्ला कृष्ण नगर और जवाहर नगर में जनसंवाद कर समस्याएं सुनीं और समाधान कराने का आश्वासन दिया। संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति का पानी नियमित और समय से नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी मोहल्लेवासियों ने रखा। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर ने कस्बा के मोहल्ला कृष्ण नगर व जवाहर नगर में संवाद कर जन समस्याएं सुनी लोगो ने बताया कि जल संस्थान द्वारा पर्याप्त रूप से पानी नहीं

मोहल्लेवासियों की समस्याएं सुनते नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चंद्र।

मिलता जिस कारण पीने के पानी की किल्लत बनी रहती है। हैंडपंप लगवाए जाने की मांग की। नगर में बच्चो के खेलने के लिए खेल मैदान बनवाए जाएं। दोनों मुहल्ले के लोगों ने नगर में विकास कार्य कराए जाने के लिए चर्चा की, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आश्वासन देकर निराकरण कराए जाने की बात कही है। संवाद के दौरान मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली आपूर्ति में भी सुधार नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले में फाल्ट होने की वजह से कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। कई-कई बार फोन करने के बाद ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत करते हैं। इसके साथ ही तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी मोहल्लेवासियों को नहीं मिल पा रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages