पशुधन विभाग के नोडल अधिकारी ने कई गौशालाओं का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । शासन के निर्देश पर पशुधन विभाग लखनऊ के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश कुशवाहा ने जनपद की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम खामियां मिली। उन्होंने कहा गोशालाओं में टिनशेड के साथ ही बाउंड्रीवाल, ट्यूबवेल समेत रोशनी व्यवस्था की जरूरत है। नोडल अधिकारी ने खपटिहा कला, सिंधन कला, माटा, छापर, पिथौराबाद, महुवा, नौगवा, पडमई आदि की गौशालाओ का किया निरीक्षण किया। खपटिहा कला में गौवंशो के सापेक्ष टीन शेड, बाउंड्रीवाल, ट्यूबवेल, पानी चरही, भूसा गोदाम, स्ट्रीट लाइट की जरूरत बताई। खप्टिहा और सिंधन की व्यवस्था देख संचालक की पीठ थपथपाई। रविवार को विभिन्न गौशालाओ के निरीक्षण में ठंड से बचाव एवं भरण पोषण के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये, नोडल द्वारा गौशालाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान खपटिहा और सिंधन कला में लगे सीसीटीवी फुटेज मे भी
गौशालाओं का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी। |
व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। मौके पर साइलेज ,भूसा ,चूनी, हिमालयन नमक की पर्याप्त व्यवस्था देखकर अन्य गौशालाओं को सीखने की नसीहत दी। एनजीओ द्वारा किये जा रहे नवाचार वर्मी कम्पोस्ट एवं जीवा मृत के उत्पादन पर खपटिहा कला एवं सिधन कला के संचालक की पीठ थपथपाकर आगे बढ़ने के आवश्यक निर्देश दिये। वहीं अन्य गौशालाओं को नसीहत दी कि सिर्फ पुआल के भरोसे गौशालाये न चलाये समय समय पर चूनी भूसा देने के साथ ठंड से बचाव के लिए बेहतर इंतजाम रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। वहीं पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला में गौवंशो के सापेक्ष टीन शेड कम है। चारागाह की भूमि का समतलीकरण नहीं है। गौशाला में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, इसके अतिरिक्त ट्यूबवेल बाउंड्रीवल की आवश्यकता है। इस संबंध में जानकारी मांगने पर गौशाला संचालक ने बताया कि इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान मैना देवी से अनुरोध किया गया, लेकिन वह काम कराने के बजाय उच्च अधिकारियों से फर्जी शिकायत कर गौशाला लेना चाहती हैं। नोडल अधिकारी ने आश्वासन देकर समाधान कराने को कहा हैं।इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रामनरेश उमराव, श्रीराम कुशवाहा, डाॅ. रोहित सोनी,डा रावेन्द्र राजपूत रहे, तथा मौके पर अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment