भाकियू राष्ट्रीयतावादी की मासिक बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने सांपे मनोनयन पत्र
प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में प्रतिभाग करेंगे जनपद के किसान
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट की मासिक बैठक में जहां विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में जिलाध्यक्ष रहे अविनाश वर्मा को प्रयागराज मंडल अध्यक्ष व महासचिव रहे संजय तिवारी की पदोन्नति करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख ने मनोनयन पत्र सौंपे। बैठक में प्रयागराज जनपद में होने वाले चिंतन शिविर को लेकर भी चर्चा की गई। नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख ने शिरकत की। उन्होने किसानों की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों का उत्पीडन नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में जिले की कमान
मनमनोनीत प्रयागराज मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत करते पदाधिकारी। |
संभालने वाले अविनाश वर्मा की पदोन्नति करते हुए उन्हें प्रयागराज मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं जिला महासचिव रहे संजय तिवारी की पदोन्नति करते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शेख ने बताया कि आगामी 11, 12 व 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज जनपद में संगठन का चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फतेहपुर जनपद से बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही संगठन के जिम्मेदार लोग शिरकत करेंगे। उन्होने सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष रिशू ठाकुर, योगेश गुप्ता, छोटेलाल, वीरेन्द्र सविता, कैसर खान, उत्तम सिंह, अनुज मिश्रा, राम भरोसे, चन्द्र प्रकाश सिंह, हसीन उद्दीन, अब्दुल कय्यूम, महमूद खान, मो. अनीस, ज्ञान सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment