सुनसान घर से चोरों ने उड़ाई साढ़े चार लाख की नगदी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

सुनसान घर से चोरों ने उड़ाई साढ़े चार लाख की नगदी

मकान के पीछे छत के सहारे आए चोर, सेफ का लाकर कटर से काटा

फारेंसिक टीम ने एकत्र किए नमूने, पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके जीटी रोड आबूनगर में चोर एक सुनसान मकान के पीछे छत के सहारे चढ़ आए और कमरे में रखी सेफ का लाकर कटर से काटकर साढ़े चार रूपए की नगदी चुराकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया। पीड़ित गृहस्वामी जब परिवार संग रात में घर लौटा तब चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने नमूने एकत्र करने का काम किया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

चोरी की घटना के बाद जांच-पड़ताल करती फारेंसिक टीम।

जानकारी के अनुसार शहर के मुहल्ला आबूनगर जामा मस्जिद जीटी रोड के सामने रहने वाले नसीर उद्दीन खां 25 दिसंबर की सुबह लगभग दस बजे अपने परिवार के साथ चिकित्सक को दिखाने के लिए कानपुर चले गए थे। सुनसान घर पाकर चोर ताला तोड़कर घुस गए और कमरे में लगी आलमारी का लाक कटर से काटकर लाकर में रखी साढ़े चार लाख रूपए की नगदी पार कर दी। जब पीड़ित परिवार के साथ रात साढ़े आठ बजे घर आया तो दरवाजे का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था जिससे वह घबरा गया और घर का दरवाजा तोड़ा और ऊपर चढ़कर घर के अंदर गया तो ऊपर जाकर देखा कि पीछे के रास्ते से चोर घर के अंदर घुसे और सेफ का लाकर कटर से काटकर साढ़े चार लाख रूपए की नगदी पार कर दी है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की। उधर फारेंसिंक टीम ने मौके से नमूने एकत्र करने का काम किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि आबूनगर मस्जिद के समीप चोरी की घटना हुई है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करके अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages