व्यापारियों के साथ बैठक, जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 9, 2024

व्यापारियों के साथ बैठक, जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण

एक दिन पूर्व शुक्रवार को अतिक्रमित स्थलों को किया जाएगा चिन्हित

नरैनी, के एस दुबे । कस्बा क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चाबुक चलने वाला है। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में व्यापारियों की बैठक ली। इस दौरान नगर पंचायत व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। शनिवार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। सोमवार को उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में तहसील सभागार में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई बैठक में कस्बा के व्यापारियों , पुलिस विभाग के कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ब्रजकिशोर

व्यापारियों के साथ बैठक करते एसडीएम

सिंह मौजूद रहे । एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि कस्बा के मुख्य चौराहा से अतर्रा , बांदा, कालिंजर व बांदा मार्ग में 200 मीटर दूर तक ई रिक्शा, बस, ऑटो, व अन्य वाहन नहीं खड़े होगे। सुलभ शौचालयों में लोगो द्वारा किया गया अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाया जायेगा। साप्ताहिक बंदी दिन शनिवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुवात की जाएगी उससे एक दिन पहले अतिक्रमण किए गए स्थान पर कलई डालकर चिन्हित किया जायेगा। इस अभियान में राजस्व, पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक में राकेश चौरसिया, महेंद्र गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजू गुप्ता, अजय सिंह उर्फ छग्गन, अनीस अहमद के अलावा सभासद भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages