खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में यूपी प्रभारी अजीत सिंह हुए सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में यूपी प्रभारी अजीत सिंह हुए सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत सिंह को उनके दस वर्षों के उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सम्मान फिल्म फेस्टिवल के डिजाइनर राहुल रस्तोगी व अभिनेता आरिफ शहडोली ने प्रदान किया। बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने दस वर्षों तक उत्तर प्रदेश प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं हैं। उनकी मेहनत व समर्पण को देखते हुए 10वें खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में उन्हें ये विशेष सम्मान दिया गया। इस मौके पर अजीत सिंह ने फेस्टिवल के

 अजीत सिंह को सम्मानित करते राहुल रस्तोगी।

संस्थापक संयोजक राजा बुंदेला का आभार जताया। अजीत सिंह ने बताया कि ये फेस्टिवल बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। इस वर्ष बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी व ललितपुर के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सैकड़ों फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कलाकारों को सम्मानित किया गया। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल न केवल क्षेत्रीय कला को प्रोत्साहित करता है, बल्कि नई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी मंच बन गया है। समारोह में डायरेक्टर राम बुंदेला, अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, जगमोहन जोशी, मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी, जानकी शरण गुप्ता, धर्मेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages