स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 15, 2024

स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में रविवार को एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव मे SIS Ltd  एसआईएस लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबंधन टीम द्वारा स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के 10 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया जिसमें दो विद्यार्थी आयुषी पांडे एवं मृदुल अग्रवाल का मैनेजमेंट ट्रेनी ,सेल्स के पद पर 7 लाख रु. प्रतिवर्ष सीटीसी पर चयन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। स्कूल  ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया ने


कहा कि एमबीए के अंतिम सेमेस्टर  तक सभी छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है इसके लिए समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया जाएगा। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन  के सचिव डॉक्टर विवेक सिंह सचान ने कहा कि विभाग वर्तमान छात्र-छात्राओं  के प्लेसमेंट के लिए पूर्व छात्र एवं छात्राओं का भी सहयोग लेने के लिए लगातार संपर्क में है। इस अवसर पर डॉक्टर चारु खान,डॉ. सुधांशु राय एवं डॉक्टर अर्पणा कटियार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages