चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग से अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैक मेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षण उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 14 अक्टूबर को गंगा प्रसाद पुत्र रामदास निवासी स्टेशन रोड गांधीगंज कोतवाली कर्वी ने पर सूचना दी कि बीती 11 अक्टूबर को उसके भाई राकेश केशरवानी के मोबाइल पर कई बार एक अज्ञात नंबर से फोन आया तथा उसी नंबर से अश्लील वीडियों बनाकर मोबाइल पर भेजकर लगातार पैसे की मांग की जा रही थी। जिससे उसके भाई राकेश केशरवानी ने 61,500
रुपये ब्लैकमेलर के फोन पे पर भेजा था। इसके बावजूद भी ब्लैकमेलर ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर कई बार ब्लैकमेल किया। जिससे आहत होकर उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में सम्बन्धित के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया। इस मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में एक आरोपी सरफराज खान निवासी अकाता थाना कामा जिला डींग राजस्थान को जेल भेजा जा चुका है तथा रविवार को इस मामले से सम्बन्धित दूसरे आरोपी शहजाद अहमद निवासी खिल्लुका थाना हथीन जनपद पलवल राज्य हरियाणा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली कर्वी के अपराध निरीक्षक लाखन सिंह, उपनिरीक्षक अंशुल कुमार व मुख्य आरक्षी साकिर हुसैन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment