विधायक विकास गुप्ता व पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त ने विजेताओं को किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । बाबू राधेश्याम गुप्त इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें रामा अग्रहरि बालिका इंटर कॉलेज, श्याम पब्लिक इंटर कॉलेज, बाबू राधेश्याम गुप्त इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता व विद्यालय के संस्थापक पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रतिभागियों को सम्मानित करते पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त। |
अपने संबोधन में बोलते हुए विकास गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि रखनी चाहिए क्योंकि खेलकूद में भी हमारे देश में तमाम बच्चों ने अपना नाम रोशन किया है। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को व उपविजेताओं को मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, प्राचार्या डॉ. मीना अग्निहोत्री, आशीष श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मोनी गुप्ता, अनमोल सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विमल गुप्ता, आनंद, प्रदीप, राजीव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment