बिना शर्त देश से माफी मांगे गृहमंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 24, 2024

बिना शर्त देश से माफी मांगे गृहमंत्री

एआईएमआईएम ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए मामले पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर गृहमंत्री से बिना शर्त देश से माफी मांगने की आवाज उठाई। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते एआईएमआईएम के पदाधिकारी।

भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद की राज्यसभा में भारतीय सविधान निर्माता बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर के सम्बन्ध में दिये गये वक्तव्य से देश भर के नागरिको के भावनाएं आहत हुई है। उन्होने राष्ट्रपति से मांग किया कि गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता से बिना शर्त माफी मांगे। इस मौके पर कासिम सिद्दीकी, जैनुल आब्दीन, मो. वली, फैजान उद्दीन, अबू जैद, अरमान भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages