पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

पुलिस लाइन और सभी थानों में मनाया गया सुशासन दिवस

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन और जनपद के सभी थानों में बुधवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को स्मरण किया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा सभी थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित

पुलिस कर्मियों को संबोधित करते एएसपी शिवराज।

कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके सुशासन और नागरिक कल्याण की दिशा में उनके योगदान का स्मरण किया। एएसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति ईमानदारी, पारदर्शिता, निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठता के प्रति अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सुशासन का अर्थ जनता के विश्वास और सुरक्षा को बनाए रखना है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages