सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा 24 सूत्रीय ज्ञापन
शासनादेश निर्गत न हुआ तो होगा चरणबद्ध आंदोलन
फतेहपुर, मो. शमशाद । चौबीस सूत्रीय मांगां को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि यदि जल्द ही मांगों पर शासनादेश निर्गत न हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूणेश चन्द्र सिंह की अगुवई में कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। धरने में फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रदेश में कार्यरत फार्मेसिस्टों एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप प्रदान न किए जाने पर रोष जताया। फार्मेसिस्ट समुदाय ने पदनाम परिवर्तित किए जाने सहित संवर्ग की
सीएमओ कार्यालय के सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते फार्मेसिस्ट। |
अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की सरकार से मांग की। फार्मेसिस्ट समुदाय ने इस बात पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया कि शासन एवं महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लंबे समय से संगठन से वार्ता नहीं की जा रही है। जिस कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। धरने के पश्चात सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया और निर्णय लिया गया कि यदि मांगों पर शासनादेश निर्गत न किया गया तो 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सांसद, विधायकों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीन जनवरी को प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर धरना देकर सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा तत्पश्चात 31 जनवरी को लखनऊ में धरना देकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर सुभाष चन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, शिव सिंह, विवेक कुमार गौतम, आनन्द प्रकाश सिंह, उमेश कुमार, चन्द्र प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment