भाजपा, सपा और बसपा को छोड़कर जदयू में आए लोग
बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को भाजपा, बसपा, और सपा छोड़कर आए तीन सैकड़ा से अधिक लोगों ने जनता दल युनाटेड का दामन थामा। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई। जेडीयू नेता शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड हमेशा शोषित, पीड़ित, दिव्यांग, महिलाओं, किसानों और युवाओं के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने जदयू का दामन थामने वालों को बधाई दी। जनता दल युनाइटेड की प्रदेष अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल ने मंच से दिव्यांगों के लिए पेंशन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इसे एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को निशुल्क करने की आवश्यकता है। बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जेडीयू आंदोलन करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपेगा। इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग प्रकोष्ठ के 30 पदाधिकारियों की
जदयू नेता शालिनी के साथ पार्टी में शामिल हुए लोग |
नियुक्ति की गई। अध्यक्षता कर रहे दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीराम प्रजापति ने कहा कि जेडीयू ने दिव्यांगों को जो सम्मान दिया है, वह अन्य किसी पार्टी ने नहीं दिया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष निहारिका मंगल ने कहा कि शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में जेडीयू महिलाओं की आवाज को और बुलंद करेगा। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ और सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने अपने संबोधन में कहा कि जेडीयू जनता के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ दिव्यांग सेवक श्याम बाबू त्रिपाठी ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हर संघर्ष में साथ देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इनमें प्रमुख नाम हेमू सविता (महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव), रामप्यारी शुक्ला (नगर अध्यक्ष, बबेरू), और गुड्डू देवी (तहसील उपाध्यक्ष, बांदा) शामिल हैं। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और अन्य उपस्थित लोगों ने जेडीयू की विचारधारा और नेतृत्व के प्रति विश्वास जताया। उन्होंने यह भरोसा जताया कि जेडीयू उनके अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। जेडीयू नेता शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर जिले के लोग जेडीयू से जुड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment