नरैनी, के एस दुबे । प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई की गई। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सर्वेश कुमार तिवारी रहे। स्थानीय कस्बा के राजकुमार इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 12 की शना, अर्चना, इंद्रजीत, नाज़रीन, व कक्षा 10 के आदर्श, कक्षा 9 की सुहानी गर्ग, पूजा ,रंजना को पुरस्कृत किया गया। जैवलिन थ्रो, बाधा दौड़, 200 मीटर दौड़, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन
प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभागी छात्राएं। |
में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश पटेल, शिक्षक श्रीनिवास गर्ग, रामबाबू पटेल, रोहित नंदन, राजाभैया, दिलीप सिंह, मयंक, प्रदीप पटेल, कुंजबिहारी शुक्ला, मंजूषा कचेर, राधा त्रिपाठी, आनंद कुमार व अन्य सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से नए मुकाम हासिल होते हैं।
No comments:
Post a Comment