चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी गांव में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार टवेरा गाडी ने टैªक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक किसान की मौत हो गई। वहीं टैªक्टर चालक घायल हुआ है। शुक्रवार को झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी गांव के पास टबेरा ने ट्रैक्टर ट्राली टक्कर मार दी। इससे धान लदी टैªक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में बैठे किसान श्यामलाल (30) पुत्र चंद्रपाल दरियाव पुरवा की मौके पर मौत हो गई। वहीं टैªक्टर चालक को मामूली चोट आई हैं। घटना की जानकारी पर रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को मर्चरी भेजा। पुलिस ने टबेरा को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
घटना स्थल पर पलटा टैªक्टर व क्षतिग्रस्त टवेरा। |
ज्ञात है कि श्यामलाल ट्रैक्टर से धान लेकर कर्वी धान क्रय केंद्र बेचने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार टबेरा गाड़ी ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राली पलटने से किसान ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक किसान श्यामलाल पांच भाइयों में सबसे छोटे था। परिवार में पत्नी व एक छह साल का बेटा व दो साल की बेटी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं टवेरा में सवार लोग मौके पर नहीं मिले। बताया कि टवेरा में मिली सामग्री से प्रतीत हुआ कि अपने परिजन की अस्थ्यिांे को विसर्जित करने प्रयागराज गये थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ।
No comments:
Post a Comment