जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण निदेशक के अनुपालन में पांचों विकासखण्डों व नगर क्षेत्र कर्वी से आये 30 रसोइसों में पाक कला प्रतियोगिता आयोजित हुई। समिति ने मेन्यू के तहत तहरी बनवाई। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में निर्णायक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रवक्ता गृह विज्ञान, राबाईका कर्वी, महिला अधिकारी स्वास्थ्य विभाग व परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की भूमिका रही। सोमवार के प्रतियोगिता जिले के मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयो में कार्यरत रसाईंयों संवर्ग में स्वास्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने गुणवत्ता सुधार स्वच्छता का ध्यान रखने, पारस्परिक सहयोग आदि विकसित करने के उद्देश्य से हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रसोइयों नीलम, कम्पोजिट विद्यालय कछारपुरवा द्वितीय स्थान सविता, कम्पोजिट विद्यालय कछारपुरवा एवं तृतीय स्थान

 प्रतियोगिता में मौजूद अतिथि।

सुमित्रा, प्रावि करही मऊ को क्रमशः 3500, 2500, 1500 रुपये पीएफएमएस पोर्टल से भुगतान किया जायेगा। प्रमाण पत्र निर्णायक समिति के कर कमलों से बांटे गये। इसके अतिरिक्त शेष रसोईयों को तीन सौ सांत्वना पुरस्कार व तीन सौ यात्रा भत्ता कुल छह सौ रुपये पीएफएमएस पोर्टल से भुगतान किया जायेगा। निर्णायक समिति बतौर परिषदीय विद्यालय के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को पुरस्कार के बतौर स्वेटर दिये गये। सुरक्षा की दृष्टिकोण से अग्निशमन अधिकारी सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। सम्मानित अतिथियों ने रसोईयों व मैजूद शिक्षकों को एमडीएम की संवेदनशीलता के तहत आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। सुरक्षा, स्वच्छता व अनुशासन व समय पालन आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम जिल बेसिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। संयोजक नगर क्षेत्र कर्वी के खण्ड शिक्षाधिकारी व सह संयोजक के रूप में जिला समन्वयक, एमडीएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में कुलदीप सिंह, श्रीमती संतोष मिश्रा, श्रीमती सुधा देवी, श्रीमती आशा पाण्डेय, विद्या सागर सिंह, विजय प्रकाश शुक्ल, इन्द्रेश श्रीवास्तव, शिक्षक/शिक्षिकाओं व ईरम सिद्दकी, संतोष कुमार आदि ने मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages