शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का नुकसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का नुकसान

असोथर, फतेहपुर, मो. शमशाद । बिजली की शार्ट सर्किट से शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी रामखेलावन के घर में आग लग गई। जिसके बाद आग ने अपना रौद्र रूप लेते हुए घर के बाहर बनी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें किराना की दुकान रखें सातों निवासी रवि के यहां एक बैग केसर, पांच गत्ता रिफाइंड, दो बोरी अरहर की दाल, एक बोरी उड़द की दाल, एक बोरी मूंग की दाल जलकर राख हो गई। भवन स्वामी रामखेलावन के घर में सारा गृहस्थी का सामन समेत गद्दा, रजाई, लकड़ी, एक मोटर साइकिल, 150 बोरे में रखा अरेस्टन हाइब्रिड धान, खाद्य सामग्री, खाने पीने का सामन सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट

आग बुझाते दमकल कर्मी।

में आए पड़ोसी करन सिंह का भी छत में रखा घरेलू सामान लकड़ी कंडा, रजाई गद्दा सहित कुछ खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। हालांकि ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही हैंडपंप और घरेलू सबमर्सिबल (टुल्लू) से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं घटनास्थल की जांच पड़ताल करने पहुंचे लेखपाल नजीमुद्दीन ने दोनों घरों सहित किराना व्यापारी के समानों के नुकसान का लगभग 5 लाख रूपये का अनुमान बताया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages