अच्छे प्रदर्शन पर एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 14, 2024

अच्छे प्रदर्शन पर एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित

शहर के बजरंग इंटर कालेज में किया गया आयोजन

बांदा, के एस दुबे । आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में शनिवार को संचालित एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने कैंप के दौरान किए गए अच्छे प्रदर्शन के लिए कैंप से वापस आने के बाद विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डीआईओएस विजयपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कैंप में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के एनसीसी कैडेट को अतिथियों ने मेडल पहनकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया और एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहली दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक रानी चंद्रप्रभा डिग्री कॉलेज खागा

एनसीसी कैडेट को प्रमाण पत्र देते अतिथि

जनपद फतेहपुर में संपन्न हुआ। यह कैंप कमांडेंट कर्नल बृजेश पठानिया साहब एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल योगेंद्र साहब की देखरेख में संपन्न हुआ, इसमें एनसीसी कैडेट्स के लिए रहने के लिए व खाने के लिए उत्तम व्यवस्था रही। कैंप के दौरान शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण ड्रिल का प्रशिक्षण मैप रीडिंग हथियार प्रशिक्षण फायरिंग व मिल-जुलकर साथ रहने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इसी दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे कल्चरल ड्रिल फायरिंग लाइन एरिया आदि कराए गए, जिसमें लाइन एरिया कंपटीशन में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के
प्रमाण पत्रों के साथ एनसीसी कैडेट्स

एनसीसी कैडेट प्रथम रहे। कैंप से वापस आने के बाद एनसीसी कैडेट के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह प्रबंधक प्रशांत शर्मा प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रमेशचंद चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद लेफ्टिनेंट राम प्रसाद सूबेदार बिन बहादुर गुरु हवलदार राम हरि सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के ऑफिसर मंगल प्रसाद ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages