निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य समय से पूरा करें रू आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 19, 2024

निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य समय से पूरा करें रू आयुक्त

50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की आयुक्त ने की प्रगति समीक्षा

बांदा, के एस दुबे । मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने गुरुवार के 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही जिन परियोजनाओं के कार्य पूरे होने की स्थिति में हैंए उन कार्यों को शीघ्र पूरा कराकर संबंधित विभागों को हस्तांरित किया जाए। प्रगति समीक्षा के दौरान आयुक्त श्री त्रिपाठी ने संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से कार्य को पूर्ण करनेए निर्माण कार्यों में गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए मैन पावर को बढ़ाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के द्वारा स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए पड़री के स्वास्थ्य उपकेंद्र के विद्युत कनेक्शन का कार्य शीघ्र कराये जाने और बरईमानपुर के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद चित्रकूट के

समीक्षा बैठक में मौजूद आयुक्त व अधिकारी

विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम ददरीमाफी के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से आगामी माह फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये जाने व मानिकपुर मारकुण्डी हुडैला मार्ग को इस माह के अंत तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को थाना सुमेरपुर में हास्टल व बैरक के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी लीए जिस पर अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य माह जनवरी तक पूर्ण हो जायेगा। यूपी सिडको द्वारा आईटीआई राठ हमीरपुर के निर्माण कार्य को तेज गति एवं गुणवत्ता से जनवरी पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जनपद महोबा के नवीन जिला कारागार के निर्माण कार्य को कार्य में तेजी लाते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय हरदौली तथा बस स्टेशन कार्यशाला राठ और पैलानी तहसील के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए तहसील के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मानिकपुर रोड से रमपुरवा संम्पर्क मार्ग के कार्य मे देरी होने पर सम्बन्धित ठेकेदार से शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने की बात कही। उन्होंने बेंदा घाट से जलालपुर रोड का निर्माण कार्य और बदौसा से पौहार रोड के निर्माण में तेजी लाते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं व लोक निर्माण विभागए स्वास्थ्य विभाग और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages