मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 16, 2024

मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बिंदकी तहसील परिसर में मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। भाकियू बिंदकी तहसील इकाई की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ बब्लू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांग किया कि ग्राम सभा झाऊपुर के लेखपाल की शिकायत पिछले नौ माह से देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, उचित कार्रवाई की जाए। चौडगरा चौराहे में नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं। जिसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाए। बिंदकी कस्बे के प्रमुख चौराहों में

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।

जाम लगा रहता है। जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए। फरीदपुर कटिलिहा मार्ग से प्रेमशंकर शहीद स्थल राजस्व ग्राम मंडराव मजरे चकौनिया खेड़ा होते हुए बनेका तालाब तक इण्टरलाकिंग मार्ग बनवाया जाए। ग्राम रणमस्तपुर में पानी की टंकी के ठेकेदार द्वारा रास्ते की खुदाई करने के कारण रास्ता खराब हो गया है। उसको सही करवाया जाए। चंदैनी मजरे बरौरा के तालाबी नं. गाटा संख्या 714 व 713 को कब्जा मुक्त कराया जाए। रोडवेज की बसें विभाग द्वारा आश्वासन देने के बावजूद नीचे से नहीं चल रही हैं। बसां को फ्लाई ओवर के नीचे से चलाया जाए। मौहार से कनैरी मार्ग में रास्ता नहीं है उसको बनवाया जाए। इस मौके पर संदीप सिंह, जयकृष्ण दुबे, संजय शुक्ला, अंगद सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages