कनेक्शन, सप्लाई व गुणवत्ता से गांव में पहुंचे पानी: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 9, 2024

कनेक्शन, सप्लाई व गुणवत्ता से गांव में पहुंचे पानी: डीएम

जल जीवन मिशन के तहत हुई जन चौपाल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर की मौजूदगी में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डिलौरा में जल जीवन मिशन के तहत हुए जन चैपाल में कर्वी ब्लाक के गांवों प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, पंचायत सहायक व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने पाइपलाइन, नल कनेक्शन, शेष नल कनेक्शन, वाटर सप्लाई, रोड रेस्टोरेशन व आईएसए से कराये कार्यों की चर्चा हुई। सोमवार को डीएम ने प्रधानों से जल जीवन मिशन के तहत कराये कार्यों की प्रगति व अवशेष कार्यों की जानकारी ली। कुछ प्रधानों ने कहा कि घरों में अवशेष पानी की सप्लाई, रोड़ रेस्टोरेशन रह बाकी है। डीएम ने गांव वार प्रतिनिधियों से संबंधित अधिकारियों, निर्माण कंपनी व टीपीआई से देखरेख में गुणवत्ता से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। इसमें सभी प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपके सहयोग से पता चलेगा कि किन गांव में शत-प्रतिशत पानी पहुंचा या नहीं, गांव में रोड रेस्टोरेशन हुआ या नहीं। डीएम ने कहा कि दो-तीन माह बाद कम्पनियां हैंडोवर कर चली

 जन चौपाल का शुभारम्भ करते डीएम-सीडीओ।

जायेंगी। सप्लाई व नल टोटी में समस्या है तो अभी बतायें। प्रधानों को निर्देश दिये कि जो शिकायतें हों, बतायें। रोड की गुणवत्ता ठीक न होने पर कार्यदायी संस्थाओ से ठीक करायें। कार्यदायी संस्था एलएनटी व जीवीपीआर को निर्देश दिये कि प्रधानों की रिपोर्ट में स्थिति खराब है। प्रदेश सरकार की टीम बुलाकर जांच कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि कनेक्शन, सप्लाई व क्वालिटी- ये तीन उद्देश्य है कि सभी गांव में पानी की उपलब्धता रहे। कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में ये मुद्दा बनेगा। 15 दिन बाद होने वाली बैठक में आप लोग फीडबैक दें। कार्यक्रम में प्रधानों व पेयजल स्वच्छता समिति सदस्यों तथा ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की टीशर्ट, कैप, बैग, कॉन्फ्रेंस पैड बांटा गया। बैठक में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, एक्सईएन जल निगम आशीष भारती, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, प्रधान संघ अध्यक्ष विष्णुकांत पांडे, जूनियर इंजीनियर हरिकेश कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages