बांदा, के एस दुबे । विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में बुधवार को धर्म पचार आयाम द्वारा शिव मंदिर मानिक कुइयां, छाबी तालाब में स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस को धर्मसभा के रूप में मनाया। धर्म सभा की अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी जीने की और संचालन की जिम्मेदारी सह मंत्री रामप्रताप सोनी ने निभाई। धर्म सभा
धर्म सभा को संबोधित करते चंद्रमोहन बेदी। |
में परम श्रद्धेय पूज्य श्रद्धानंद सरस्वती जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके जीवन के बारे में वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिये गये। धर्म सभा में प्रमुख रूप से जिला धर्म प्रसार प्रमुख विमल निगम,महेन्द्र चौहान,मनीष मंगल,,सचिन सोनकर,सुलभ सहगल,मनोज मिश्रा,राजबहादुर लखेरा, प्रियांशु शिवहरे,राहुल शिवहरे,हर्ष दासवानी,राहुल सागर,दीपक साहू,छोटू सोनी सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment