अपने जन्मदिन पर हवन-पूजन व भण्डारे का किया आयोजन
फतेहपुर, मो. शमशाद । भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने अपने जन्मदिन पर हवन-पूजन व भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात उन्होने पच्चीस सफाई कर्मियों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया। बुधवार को भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकाण्ड का पाठ किया इसके पश्चात हवन-पूजन किया। हवन में आहूतियां डालने के बाद भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई। ब्लाक प्रमुख ने ठण्ड के मौसम के मद्देनजर
जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल वितरित करते ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी। |
बुजुर्ग महिलाओं को कंबल व शाल वितरण किया। शाल व कंबल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होने क्षेत्र के पच्चीस सफाई कर्मियों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया। सभी ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, समाजसेवी संतोष तिवारी, ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, धनंजय अवस्थी, रूपेश तिवारी, सीमू द्विवेदी, दिनेश खलीफा, प्रवीण सिंह, आदित्य सिंह, राकेश, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल पाल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment