सपा विधायक ने विधानसभा में सरकार पर बोला हमला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 18, 2024

सपा विधायक ने विधानसभा में सरकार पर बोला हमला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विधानसभा के तृतीय सत्र में बुधवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने शिक्षा, भर्ती और विकास कार्यों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार और लंबित भर्तियों को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। किसानों और स्थानीय विकास कार्यों से जुड़े मामलों पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। सदर विधायक ने बेसिक शिक्षा मंत्री से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों युवाओं ने डीएलएड का प्रशिक्षण लिया है, लेकिन 2017 से अब तक नई भर्तियां नहीं निकाली गई। विधायक ने यह भी कहा कि जूनियर एडेड विद्यालयों की 2021 भर्ती प्रक्रिया, जिसमें 6 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, अभी तक अधूरी है। अभ्यर्थी नियुक्ति पत्रों के इंतजार में परेशान हैं।

 सदर विधायक अनिल प्रधान।

उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या नई भर्ती निकाली जाएगी और लंबित भर्तियों को जल्द पूरा किया जाएगा? विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 7.85 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी संसाधनों के अभाव में केवल चंदे के सहारे आयोजित हो रही है। किसानों के भू-अर्जन की प्रक्रिया पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि चित्रकूट जिले का सर्किल रेट 7 अगस्त 2020 के बाद से अब तक पुनरीक्षित नहीं किया गया है। पुराने दरों पर भूमि खरीदने पर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बाजार दरों के अनुरूप सर्किल रेट तय कर किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages