ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर डंबल ट्रिप संकेतीक बोर्ड लगवायें: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 12, 2024

ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर डंबल ट्रिप संकेतीक बोर्ड लगवायें: डीएम

सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ने बताया कि जिले में 14 ब्लैक स्पॉट है। रोड सेफ्टी के लिए ब्लैक स्पॉट का चिन्हाकन कर अनुमति को शासन को भेजा गया है। गुरुवार को डीएम ने ने कहा कि जिले के बरगढ़ व काली घाटी दो ब्लैक स्पॉट है। उन्होंने एनएच प्रयागराज से रैपुरा थाना में हुए सडक हादसे की रिपोर्ट शासन ने मांगी थी, उसमें प्रगति की जानकारी ली। कुंभ मेले को देखते हुए जहां ब्लैक स्पॉट है, उसका चिन्हांकन कराकर डंबल ट्रिप संकेतीक बोर्ड लगवायें। लालापुर व वाल्मीकि आश्रम के पास लोगों का आवागमन रहता है। यहां जिक जैक व जेब्रा बनवायें। ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिये कि ब्लैक स्पॉट जैक्सन पर

बैठक में निर्देश देते डीएम।

रोड मार्किंग रंबल स्टाफ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। कहा कि पोर्टेबल बैरियर से स्पीड कम हो जाती है, इससे हादसे कम होंगे। अधिशासी अभियंता प्रान्तिय खंड को निर्देश दिये कि खोह रेलवे क्रॉसिंग में सड़क टूटी है, उसे महाकुंभ से पहले बनवायें। राजापुर रोड मोहरवा पुल बाबत जानकारी ली। इस पर एनएच बांदा ने कहा कि शासन की अनुमति पर जल्द कार्य शुरू होगा। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि पुराना बस स्टैंड बंद करने को बैरिकेडिंग कराकर नए बस स्टैंड को खुलवायें। एआरटीओ को निर्देश दिये कि कुंभ मेला को देखते हुए बस व ट्रक तेजी से चलते हैं, इस पर पुलिस के साथ बैठक कर ठोस निर्णय ले। एडीजी प्रयागराज के निर्देश पर कुंभ मेला के समय कोहरा रहेगा। चित्रकूट व प्रयागराज रोड बहुत गंभीर समस्या है। इसमें ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर निस्तारण करायें। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि पोर्टेबल बैरियर अपने-अपने क्षेत्र में लगायें। जो ब्लैक स्पॉट एरिया है, शासन की गाइड लाइन के अनुसार चिन्हित करें। कहा कि महाकुंभ 14 से शुरू हो रहा है। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इंडिकेटर व साईनेज स्टॉपर लगवाए। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिये कि जिले के अच्छे होमगार्डों को चैराहों पर लगायें। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकार ट्रैफिक अरविंद कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि संतोष कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला, यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, यातायात प्रभारी ट्रैफिक शैलेंद्र सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages