कानपुर, प्रदीप शर्मा - डॉ.अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फार दिव्यांगजन कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को संस्थान के 694 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में युवाओं को तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर वैश्विक उत्थान में उनका योगदान सुनिश्चित करना चाहती है।अब प्रदेश के सभी बच्चों के हाथों में टैबलेट देकर मुख्यमंत्री ने युवाओं को संचार के माध्यम से विश्व से
जोड़ने का काम किया है। उन्होंने छात्रों को इंटरनेट मीडिया के सदुपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह अपने समय की महत्ता को समझते हुए टैबलेट व अन्य उपकरणों का उपयोग अपने ज्ञान कौशल को बढ़ाने में संरचनात्मा के साथ करे। निदेशक प्रोफेसर रचना अस्थाना ने छात्रों को सरकार की इस पहल की सराहना की व छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ.ओम हरि, डॉ.आशुतोष मिश्र, डॉ.मनीष सिंह राजपूत, डॉ.श्री नाथ द्विवेदी, डॉ.गौरव चंद्रा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment