यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं में लाएं कमी : पुष्पांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 31, 2025

यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं में लाएं कमी : पुष्पांजलि

सड़क सुरक्षा माह का सेन्ट मेरी स्कूल में हुआ समापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के साथ-साथ आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का शहर के नेशनल हाईवे स्थित सेंट मेरी स्कूल में समापन किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों के साथ-साथ विद्यालय स्टाफ को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि वाहनों को तेज गति से न

कार्यक्रम में मंचासीन एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम व अन्य।

चलाएं, स्टंट न करें, हेलमेट अवश्य पहनें, सीट बेल्ट बांधे, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय कागजात पूरे रखें। इसके अलावा अन्य नियमों का पालन करके भी मार्ग दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रेम सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों, टीचर, छात्र-छात्रा एवं समस्त स्टाफ को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी लालजी सविता, चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग समेत सभी स्टेक होल्डर्स विभागों के प्रतिनिधि व स्कूल के चालक परिचालक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में सेंट मेरी स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, टीचर, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages