अंतर्जनपदीय दो वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 31, 2025

अंतर्जनपदीय दो वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा

चोरी की छह बाइक, दो मोबाइल व एक नंबर प्लेट बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने साढ़ बार्डर पर चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय दो वाहन चोरों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक, दो मोबाइल व एक नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढ़ बार्डर पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम पार्थ पुत्र रामराज उत्तम निवासी जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद व जय उत्तम उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र सर्वेश कुमार

पुलिस टीम की गिरफ्त में वाहन चोर।

निवासी घनश्यामपुर थाना जहानाबाद बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना जहानाबाद पर मुकदमा पंजीकृत न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन कुमार त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह पटेल, बृजेश कुमार पाल, अमन सिंह, राहुल कुमार के अलावा जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, विकास कन्नौजिया, नारद कुमार भारती, प्रवीण कुमार यादव, प्रशांत मिश्रा, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह, अजवीर सिंह, अवनीश यादव, अश्वनी यादव, बृजेन्द्र कुमार, गौरव तालान, वीरू सिंह, सूर्यभान शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages