राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

छात्राओं को दहेज प्रथा, जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, नारी शिक्षा के प्रति किया जागरूक

गढ़ीवा में छात्राओं के साथ मिलकर प्राचार्य ने लगाए पौधे

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने किया। प्रधान गढ़ीवा रामपाल सिंह मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएस वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रेखा सरोज, बच्चा तिवारी पूर्व नगर अध्यक्ष शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं विगत कई वर्षों से गांव में निरंतर अच्छा काम कर रही हैं। साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विशिष्ट अतिथि रेखा सरोज ने छात्राओं को दहेज प्रथा, जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, नारी शिक्षा आदि के प्रति जागरूक किया। बच्चा तिवारी ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत लोग अच्छा बनना चाहते हैं बस कुछ ही लोग

सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन पर छात्राओं को संबोधित करते अतिथि।

सोसाइटी खराब करते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. गुलशन सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जाति, धर्म एवं संकीर्ण भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करना होगा। तभी हम विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण कर सकते हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को सात दिवसीय विशेष शिविर सकुशल पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद दिया। संचालन डॉ. राज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति ने किया। स्वयंसेविकाओं ने गढ़ीवा गांव में पौधारोपण का कार्य किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं के साथ मिलकर अति उत्साह के साथ गांव में पीपल, पाकड़, कटहल, नीम, अशोक इत्यादि के पेड़ लगाए। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने ग्रामवासियों के साथ वार्तालाप की और उनसे उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य डॉ. जिया तसनीम, आनन्द नाथ ने सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. शकुंतला प्रो. लक्ष्मीना भारती, प्रो. श्यामजी सोनकर, प्रो. प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, डॉ. चारु मिश्रा, डॉ. बसंत कुमार मौर्य, डॉ. चंद्रभूषण सिंह, डॉ. अनुष्का छौंकर के साथ पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages