कोहरे की धुंध और शीतलहरी के दौरान घर-घर करते हैं समाचार पत्रों का वितरण
बांदा, के एस दुबे । कानपुर लखनऊ और शहर से प्रकाशित होने वाले विभिन्न समाचार पत्रों को शीतलहरी और कोहरे की धुंध के बीच घर-घर वितरण करने वाले हॉकरों को नगर पालिका चेयरमैन ने अपने कैंप कार्यालय में जैकेटों का वितरण किया। चेयरमैन ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच भी हॉकर अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते।
हॉकरों को जैकेट वितरित करते चेयरमैन मालती बासू व रजत सेठ। |
नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू ने बुधवार को स्वराज कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में समाचार पत्र वितरण करने वाले हॉकरों को जैकेटों का वितरण किया। इस दौरान सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ भी मौजूद रहे। कहा गया कि कड़ाके की ठंड के बीच समाचार पत्रों का हॉकर वितरण करते हैं। वह अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटते हैं। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, सभासद राकेश गुप्ता दद्दू, मनीष रैकवार, योगेंद्र कुमार योगी, अंशू वर्मा, राममिलन तिवारी, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव और सभासद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment