खेलों से सद्भावना व एकता, भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोपः मानसिंह पटेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 16, 2025

खेलों से सद्भावना व एकता, भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोपः मानसिंह पटेल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी मानसिंह पटेल ने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ समाज में सद्भावना, सामंजस्य व एकता का संदेश देता है। खांच रुकमा बुजुर्ग मे क्रिकेट सुपर चैलेंज कप के फाइनल उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों की महत्ता आधुनिक दौर में शिक्षा के समान महत्वपूर्ण हुई है। कहा कि खेल से समाज में भाईचारा बढ़ता है व क्षेत्र व धर्म से परे है। समारोह में मानसिंह पटेल ने देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर गंभीर चिंता जताई। आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान व बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर हमले कर रहे हैं। कहा कि

 खिलाडियों को प्रोत्साहित करते मानसिंह पटेल

गृहमंत्री अमित शाह का संसद में दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। बयान भाजपा की संविधान व लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। भविष्य की राजनीतिक स्थिति पर मानसिंह पटेल ने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग भाजपा की साजिशों को समझ चुका है। विश्वास जताया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश से योगी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्थानीय लोग व समाजसेवी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages