गंगा समग्र ने मनाया संकल्प दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 23, 2025

गंगा समग्र ने मनाया संकल्प दिवस

भीष्म पितामह की जयंती पर हुए कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । गंगा समग्र की फतेहपुर इकाई ने गुरूवार को माघ कृष्ण नवमी के दिन गंगा पुत्र भीष्म पितामह की जयंती मनाई। गंगा समग्र हर वर्ष भीष्म जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाती है। इसके अंतर्गत मोहल्लों, गांवों, घाटों और विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर नदियों, कुओं, तालाबों सहित सभी जल स्रोतों की अविरलता एवं निर्मलता के लिए शपथ दिलाई जाती है। जिले के सरस्वती विद्या मंदिर खुशवक्तराय नगर, सरस्वती शिशु मंदिर चित्रांश नगर, आरएस एक्सेल एकेडमी पक्का तालाब, मार्तंड इंटर कॉलेज चुरियांनी, पराग साहू इंटर कॉलेज जमालपुर, दूजी देवी इंटर कॉलेज भिटौरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुसैनगंज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्की सहित अनेक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और छात्र-छात्राओं को सभी जलनिधियों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में

कार्यक्रम में भाग लेते विद्यालय के बच्चे।

बोलते हुए पर्व प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव ने गंगा के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डाला। जिला संयोजक धीरज राठौर ने भीष्म पितामह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके समान प्रतिज्ञा लेने हेतु छात्रों से आवाहन किया। जिस प्रकार उन्होंने प्रतिज्ञा लेकर आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन किया था उसी प्रकार छात्रों को नदियों को स्वच्छ रहने के हेतु प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। गंगा वाहिनी के सुयश गौतम ने गंगा के महत्व को समझाते हुए उससे होने वाले लाभों को रेखांकित किया। इस मौके पर प्रांत जैविक कृषि प्रमुख कपिल दुबे, अंकित जायसवाल, प्रतीक श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, राजा गुप्ता, देवनारायण मिश्र एवं गंगा सेविका से रीता सिंह तोमर, कल्पना सिंह, साधना चौरसिया, पुष्पा विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages