जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बांटे फल
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले, आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई। महासभा के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पत्थरकटा चौराहे में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी शहादत को नमन किया गया तत्पश्चात जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरुष वार्ड में जिला चिकित्सालय के अधीक्षक प्रभाकांत सिंह के साथ मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की। हिंदू
जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते हिंदू महासभा के पदाधिकारी। |
महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग किया कि डाक टिकट तथा नोटों में सुभाष चंद्र बोस का चित्र लगाया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, प्रांजुल मणि, राधेश्याम साहू, नरेश विश्वकर्मा, स्वामी रामआसरे आर्य, श्रवण कुमार, आचार्य धनंजय पांडेय, एसके गुप्ता, अनमोल शुक्ला, संतोष नेता, नीलम यादव, पुष्पा गुप्ता, सरल सिंह, कीर्ति शुक्ला, सपना सिंह भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment