लखनऊ के एक अस्पताल में किया जा रहा उपचार, जनप्रतिनिधियों ने जाना हाल
बांदा, के एस दुबे । तेंदुरा गांव के प्रधान रामलाल जयन को गोली माकर घायल करने वाले दो अभियुक्तों को बिसंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, घायल प्रधान का उपचार लखनऊ के एक अस्पताल में किया जा रहा है। नरैनी विधायक और सपा के जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बिसण्डा पुलिस ने ग्राम प्रधान पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायर कर घायल कर देने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि कल 18 जनवरी को बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम प्रधान तेन्दुरा रामलाल जयन पर गांव के ही दो युवकों
पकड़े गए अभियुक्त। |
द्वारा जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर कर घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर त्वरित रुप से कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों को ग्राम चौसड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है । पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम राघव सिंह उर्फ आर्य गौतम पुत्र बलराम निवासी तेन्दुरा व कुलदीप द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी निवासी तेन्दुरा बताया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ओरन हरिशरण सिंह, उप निरीक्षक रामाधार सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, सोनपाल, मुकेश पाल शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment