जीवन स्तर में सुधार के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रही सरकार : राकेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 18, 2025

जीवन स्तर में सुधार के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रही सरकार : राकेश

जिले में घरौनी पाकर 36424 ग्रामीण बन गए अपने घर के मालिक

पीएम व सीएम के घरौनी वितरण का प्रेक्षागृह में देखा सजीवन प्रसारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। साथ ही प्रधानमंत्री के उद्बोधन का आत्मसात किया। प्रधानमंत्री ने देश के घरौनी के लाभार्थियों से संवाद किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घरौनी वितरण का कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण हुआ। जिसको मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु माध्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग प्रदेश सरकार राकेश सचान, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, नीरज सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। 

लाभार्थियों को घरौनी का वितरण करते कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व अन्य जनप्रतिनिधि।

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ उपस्थित लोगों को दिलाई। जनपद में लगभग 36 हजार लाभार्थियों का घरौनी वितरित की गई। जनपद के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से घरौनी वितरित की। जिससे लाभार्थियों को घर का मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत आवासीय मालिकाना हक/वैध प्रपत्र बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इसके पूर्व लोग सदियों से रहते थे लेकिन उनके पास वैध कानूनी प्रपत्र नहीं था जिससे जरूरत एवं अपने आर्थिक उत्थान के लिए बैंक से ऋण लेने में काफी समस्याएं आती थी। उन्होंने कहा कि गांव में या आपस में झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा, क्योंकि यह ड्रोन मैपिंग से पंचायत में खुली बैठक में सभी की सहमति से बनाया गया है। वैध प्रपत्र होने से आसानी से बैंक से ऋण उपलब्ध हो जाएगा और अपने आर्थिक उन्नयन के लिए अग्रसर होंगे। बैंक से ऋण लेने पर विशेष ध्यान रखें कि ऋण मे मिला पैसा व्यापार में ही लगाए अन्य कार्यों में लगाए और समय से ऋण की किश्त अदा करें। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर लांच कर रही है। इस योजना के अंतर्गत पांच लाख का ऋण युवाओं 21 से 40 वर्ष आयु को 04 वर्ष के लिए ब्याज रहित बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करा रही है। जो युवा आगे बढ़ना चाह रहे है उसके लिए काफी मददगार सहित होगी। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 36424 घरौनियो का वितरण किया गया है। जिसमें तहसील बिंदकी में 9325, तहसील सदर में 17537 एवं खागा में 9562 है। शेष जो ग्राम बचे हैं उनका नियमानुसार कार्यवाही कर घरौनियो का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, लाभार्थियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages