फतेहपुर, मो. शमशाद । बकेवर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। तभी बाइक चोर विभोर पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय निवासी ग्राम भेलगांव थाना बकेवर को गिरफ्तार करते हुए स्थानीय
पुलिस टीम की गिरफ्त में बाइक चोर। |
थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/25 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 04/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी/वरि0उ0नि0 महेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु रवि शंकर, कांस्टेबल आलोक यादव व अजीत सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment