जिला, तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे जनप्रतिनिधि
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने स्वामित्व योजना के तहत घरौनी कार्यक्रम की तैयारी बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर, ब्लाक एवं तहसील स्तर, जिला स्तर पर इसी दिन आयोजित किया जायेगा। सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी प्रसारित किया जायेगा। ग्राम स्तर के कार्यक्रम के लिए लेखपाल नोडल अधिकारी होंगे। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को आमंत्रित किया जाएगा। ब्लाक स्तर के कार्यक्रम के लिए नायब तहसीलदार, ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों में तथा तहसील स्तर के कार्यक्रम के लिए उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला स्तर का कार्यक्रम रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण भी किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप |
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 17 जनवरी को गांवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूचना ग्रामीणों को दी जायेगी। उन्होंने 18 जनवरी में आयोजित सभी कार्यक्रमों में घरौनी वितरण कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के लाभ तथा मेरी पंचायत एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। सभी स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई जायेगी। इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में जानकारी, उसके द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना का लाभ, दैवीय आपदा में सहायता, भूमि सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय बृहद किसान मेला का आयोजन भी 18 व 19 जनवरी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में घरौनी वितरण से सम्बन्धित फ्लैक्सी लगाये जाने, संबंधित तहसील से घरौनी वितरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment