एडवांस आर्था क्लीनिक का हुआ शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 15, 2025

एडवांस आर्था क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुधवार को शहर के बाकरगंज स्थिति ग्रे एंड कंपनी में वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी के सानिध्य में शहर के जाने माने डॉ एसबी सिंह के सुपुत्र डॉ. अजेय सिंह ने एडवांस आर्था क्लीनिक का भव्य शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज के साथ हवन पूजन के साथ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में कई सैकड़ा लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी अपनी शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के पश्चात क्लीनिक के संरक्षक डा एसबी सिंह व राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि शुभारंभ के पहले ही दिन करीब आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों का इलाज बेहतरीन ढंग से किया गया। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में घुटने और कूल्हों के जोड़ों का प्रत्यारोपण, जटिल फ्रैक्चर का इलाज ऑपरेशन एवं प्लास्टर द्वारा किया जाएगा वहीं आर्थ्रास्कोपी दूरबीन द्वारा की जाने वाली जोड़ों की सर्जरी, घुटने और कांदे का लिगामेंट का टूटना,

मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक डा. अजेय सिंह।

स्पोर्ट्स मेडिसिन, दुरबीन द्वारा सर्जरी, जोड़ों और मांसपेशियों संबंधित रोगों का इलाज, इलिझारो तकनीक द्वारा पुरानी टेढ़ी-मेढ़ी जुड़ी हड्डी और हड्डी के छोटे होने का इलाज किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक पटेल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवाशीष पटेल, ऋतिक पटेल, प्रतीक चौधरी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अतुल त्रिवेदी, डा आरएन त्रिपाठी, अनुज दीक्षित, अंबर जाफरी, रामविशाल गुप्त, सुनील अवस्थी, विनय त्रिवेदी, अनुपम शुक्ल बजरंगी भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages