कस्बावासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
तिंदवारी, के एस दुबे । कस्बे से चलकर खाटू श्याम मंदिर राजस्थान पैदल यात्रा करने वाले श्याम भक्तों को रोली चंदन से तिलक कर कस्बे वासियों ने भव्य विदाई दी। कस्बे के संतोषी नगर निवासी प्रमोद कुशवाहा तथा गोविंद कुशवाहा द्वारा गुरुवार को सुबह 11 बजे संतोषी माता मंदिर परिसर से राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर तक की पैदल यात्रा शुरू करने पर हारे का सहारा श्याम हमारा तथा जय श्री खाटू श्याम के जयघोष के बीच कस्बेवासियों द्वारा दोनों श्याम दीवानों का तिलक कर भव्य विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रमोद तथा गोविंद के परिजनों की उपस्थिति में श्रद्धालु महिलाओं ने भगवान श्याम के भक्तिमय गीतों में नृत्य करते हुए श्री श्याम का जयघोष किया। वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने खाटू श्याम मंदिर राजस्थान की पैदल
खाटू श्याम जाने वाले पैदल यात्रियों को रवाना करते भाजपा नेता |
यात्रा पर जाने वाले दोनों श्याम भक्तों का सर्वप्रथम तिलक कर मुंह मीठा करा कर मंगलमय यात्रा की कामना के साथ विदाई दी। श्री द्विवेदी ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि पैदल निशान यात्रा करके श्याम बाबा को निशान चढ़ाने से बाबा शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। सनातन संस्कृति में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है। श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। जिसमे उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया। इसके बाद डी जे तथा ढोल बाजों की धुन के साथ आगे बढ़ी जहां नगर वासियों ने जगह जगह स्वागत कर विदाई दी। इस अवसर पर बाबूलाल कुशवाहा, विद्यासागर तिवारी, रामबाबू सोनी, लालमन सोनी, अमन गुप्ता, गोविंद तिवारी, शिवम द्विवेदी, अथर्व गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, केशव कुशवाहा, अनीता द्विवेदी, किरण सोनी, शालिनी द्विवेदी, शिवानी द्विवेदी, प्रियंका राजपूत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment