आचार्य कुलम की बैठक में सनातन धर्म उत्थान पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 19, 2025

आचार्य कुलम की बैठक में सनातन धर्म उत्थान पर हुई चर्चा

फतेहपुर, मो. शमशाद । आचार्य कुलम परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार के आयोजन समिति की बैठक बांके बिहारी मंदिर में समिति के अध्यक्ष सुशील मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आचार्य कुलम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी ने कहा आचार्य कुलम द्वारा कराये जा रहे हैं कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रीति-रिवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आचार्य कुलम द्वारा किया जा रहा है जिसमें हम समस्त जनपद की जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले समाज के लोग हैं आचार्य कुलम को ताकत देने का काम करें ताकि आचार्य कुलम के कार्यक्रम से जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित हो भारत संगठन के पूर्व सचिव मनी प्रकाश दुबे ने कहा कि आचार्य कुलम आयोजन

बैठक करते आचार्य कुलम के पदाधिकारी।

समिति समाज के कल्याण हेतु वर्ष भर निरंतर कार्यक्रम हेतु आचार्य कुलम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की कल्याण का कार्य करेंगे। बैठक में प्रदीप गर्ग ने आचार्यकुलम को अस्वस्थ किया कि आचार्य कम के कार्यक्रमों को संपादन हेतु प्रदीप गर्ग आदर्श व्यापार मंडल के साथ हमेशा सहयोग हेतु उपलब्ध होने का आश्वासन दिया। बैठक को जिला अध्यक्ष तिवारी देवव्रत रामनरेश सहित संगीता द्विवेदी, अंजू, अशोक बाजपेई, राजेंद्र त्रिपाठी, रमेश, गया प्रसाद मिश्रा, हरिओम मिश्रा ने सनातन धर्म उत्थान हेतु अपने विचार प्रकट किया आचार्य कुलम अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला ने सभी आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages