रोडवेज बस में आग लगने से धूं-धूंकर जली बस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 18, 2025

रोडवेज बस में आग लगने से धूं-धूंकर जली बस

चालक परिचालक ने कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । खखरेरू थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ससुर खदेरी नदी पुल के पास फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। चालक और परिचालक देश दीपक बस को लेकर यमुना कटरी के कोट गांव सवारी लेने जा रहे थे। बस में अचानक आग लगने पर चालक ने तुरंत बस रोक दी और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें पूरी बस को अपनी चपेट में लेती देख चालक और परिचालक ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। खखरेरू थाना क्षेत्र

शार्ट सर्किट के चलते धू-धूंकर जलती रोडवेज बस।

के ससुर खदेरी नदी पुल के पास फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस को चालक और परिचालक देश दीपक लेकर यमुना कटरी के कोट गांव सवारी लेने जा रहे थे तभी शार्ट सर्किट होने से इंजन में आग लग गई। आग लगने पर चालक ने बस रोककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट बढ़ने से आग पूरी बस में फैल गई। चालक और परिचालक ने बस से कुदकर जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। बस में आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।सूचना पर पहुचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया है। परिचालक देश दीपक ने बताया कि वह लोग फतेहपुर डिपो की बस लेकर कोट गांव सवारी लेने शनिवार की सुबह जा रहे थे तभी शार्ट सर्किट होने से बस में आग लगी है। बस में कोई भी यात्री सवार नही थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages