स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर टीमों को मिलेगी खेलकूद किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 11, 2025

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर टीमों को मिलेगी खेलकूद किट

पूर्व विधायक के कार्यालय में होगा कार्यक्रम का आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । विवेकानन्द यूथ क्लब के संरक्षक एवं पूर्व विधायक विक्रम सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कल स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में होने वाले युवा दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती को विवेकानन्द यूथ क्लब द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें युवाओं को खेलकूद के सामान से प्रोत्साहित करने की रूप रेखा तैयार हुई। बैठक में बताया कि युवाओं की 101 टीमों को खेलकूद की किट देकर सम्मानित करने का लक्ष्य क्लब द्वारा निर्धारित किया

बैठक में भाग लेते पूर्व विधायक विक्रम सिंह व अन्य।

गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी टीमों के खिलाडियों को क्लब की मेम्बरशिप प्रदान की गयी है। सभी टीमों के कप्तानों को क्लब द्वारा पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम श्री लोक विहार कॉलोनी जेल रोड निकट तांबेश्वर मंदिर पूर्व विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जिले के सभी एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, जिले के युवाओं को ई-आमंत्रण/शोसल मीड़िया के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। बैठक में विवेकानन्द यूथ क्लब के जिलाध्यक्ष राजा सिंह, अर्चना त्रिपाठी, बच्चा तिवारी, दयाशंकर गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, शोल्डी गुप्ता, बलराम लोधी, आयुष अग्रहरि, अखिलेश चौहान, रामविकास, बलकेश मिश्रा, रणधीर सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, अजयराज सिंह सेंगर, करन चौधरी, मोनू सिंह, दीपेन्द्र यादव समेत क्लब के मेम्बर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages