राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 छात्र-छात्राओं की टीम एक सप्ताह तक शहर के विभिन्न चौराहों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी। हादसों को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी विनीत गहलावत के निर्देश पर महिला डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राजेश चंद्र मिश्रा यातायात प्रभारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र रहे। कॉलेज की छात्राओं ने अतिथियों का बैच अलंकृत करके नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम में सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद
कार्यक्रम के दौरान छात्र को टीशर्ट देते अतिथि |
यातायात विभाग ने सभी को यातायात संबंधी आवश्यक नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया कि इस दौर में अपने जीवन सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। राजेश चंद्र मिश्रा यातायात प्रभारी ने सभी युवाओं को अधिक से अधिक समाज को यातायात जोड़ने व नियमों का पालन करने पर जोर दिया। ट्रेनर श्री मिश्र ने युवाओं को यातायात संबंधी नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। यातायात आरक्षी धर्मेन्द्र , सुरजीत आदि उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप ,डायरी, पेन एवं जलपान देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment