भूरागढ़ के विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 15, 2025

भूरागढ़ के विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

मकर संक्रांति के मौके पर हुआ दंगल का आयोजन

दिल्ली, कन्नौज, बिहार, हरियाणा, मप्र के पहलवान पहुंचे

बांदा, के एस दुबे । भूरागढ़ तिराहा क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, मथुरा, बिहार और हरियाणा आदि के पहलवान आए और अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। विजेता पहलवानों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर हौसलाफजाई की। अतिथियों ने कहा कि हाईटेक हो चुके इस जमाने में अब भी कुश्ती कला अपनी छाप छोड़ रही है।

दंगल देखने को मौजूद लोग

विराट दंगल में प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, दिल्ली कन्नौज, मुजफ्फरनगर बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश और इटावा के नामी पहलवानों के साथ महिला पहलवान भी अपनी कुश्ती का दमखम दिखाएंगी। इस आयोजन का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों की कुश्ती परंपरा और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री रामकेश निषाद व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में महिला कुश्ती को विशेष रूप से शामिल कर इसे और आकर्षक बनाया गया है। राहुल पांडेय ने कहा कि हर वर्ष मकर संक्रांति पर इस दंगल का आयोजन किया जाता है, जो कुश्ती प्रेमियों के बीच
दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।

बेहद लोकप्रिय है। इस वर्ष भी दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिससे वे खेल का भरपूर आनंद उठा सकें। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, राहुल पांडे,सोनू सिंह, विश्व हिन्दू महासंघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, निलेश, एएसपी शिवराज, एसडीएम ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। आयोजक राहुल पांडे बागिया वाले ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर संचालन कमलेश कुमार, राजू अरनाम, रामू अजूबा, निभाया, पवन, संदीप, आकाश, देवराज, नवीन कुमार, विवेक नामदेव, प्रेम, आकाश, रामरतन, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages